UP Scholarship Status 2021-22 : तीन दिन में इन छात्रों के अकाउंट में आएगी स्कालरशिप, यहाँ देखे

0
12

UP Scholarship 2021-22 : तीन दिन में सभी छात्रों के खातें आएगी छात्रवृत्ति भेजने को यूपी के मुख्य सचिव ने दिया निर्देश मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने तीन दिन के अंदर छात्रवृत्ति की धनराशि छात्रों के खाते में हर हाल में भेज देने के निर्देश दिए हैं। वहीं राज्य में अवैध शराब पर रोक के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरियर लगाकर सघन चेकिंग करने को कहा है। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और परिवहन को हर हाल में रोके जाने का सख्त निर्देश दिया है।

pfms scholarship status

UP Scholarship 2021-22 : यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा 2021 विज्ञान वर्ग में 83 प्रतिशत (500 में से 415 अंक) पाने वाले 24074 मेधावी 80 हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति के योग्य हैं। केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इंस्पायर योजना के तहत स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन (शी) के लिए यूपी बोर्ड ने एलिजिबिलिटी नोट सोमवार को जारी कर दिया है।

up scholarship status 2021 22

कई जिलों के छात्र वेबसाइट नहीं चलने की वजह से फॉर्म नहीं भर पाए थे. इसके चलते उन्होंने आवेदन की डेट बढ़ाने की मांग की थी. आवेदन करने वाले छात्र सोच रहे होंगे कि उनके खाते में पैसा कब आएगा, तो ऐसे छात्रों को मैं बता दूं कि इस बार स्कॉलरशिप का पैसा 28 दिसंबर तक भेज दिया जाएगा. इसके बाद छात्रों के खातों में राशि डाल दी जाएगी.

छात्रवृत्ति के रूप में सालाना 60 हजार रुपये नकद और 20 हजार प्रोजेक्ट के लिए मिलते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट www.online.inspire.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह स्कालरशिप उन्हीं मेधावियों को मिलेगी जिन्होंने नेचुरल और बेसिक साइंस के पाठ्यक्रम में इस साल दाखिला लिया है।

pfms scholarship 2021 list

यानि गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा लाइफ साइंस जैसे वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान आदि में स्नातक या इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले ही फॉर्म भर सकते हैं। देशभर के विभिन्न बोर्ड से 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा में टॉप एक प्रतिशत मेधावियों में स्थान बनाने वाले कुल 10 हजार छात्रों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है।

सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले एलिजिबिलिटी/एडवाइजरी नोट यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से अपने अनुक्रमांक डालकर अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। पिछले साल इंटर विज्ञान वर्ग में 390 अंक पाने वाले 20730 अभ्यर्थी इस छात्रवृत्ति के योग्य थे।

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस 2022 की स्थिति कैसे देखे?

तो इस पेज पर दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़े| यूपी छात्रवृत्ति स्टेटस/ स्थिति का पता लगाने के लिए आपको UP Scholarship 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और लॉगिन कर अपनी छात्रवृत्ति के स्टेटस का पता लगा सकते हैं|

Scholarship Status 2021-22 Session  
Status Check Through Bank Acc No. (By PFMS)  Click Here 
Scholarship Status for Pre Matric  Fresh | Renewal 
Scholarship Status for Intermediate Student (Post Matric) Fresh Renewal 
Scholarship Status For Postmatric other than Inter Fresh Renewal 
Scholarship Status for Postmatric other State Student Fresh Renewal

 

राज्य सरकार ने यूपी छात्रवृत्ति की स्थिति जांचने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है। वे सभी विधार्थी जिन्होंने छात्रवृत्ति (Scholarship) प्री मेट्रिक & पोस्ट मेट्रिक के लिए आवेदन किया है। वे छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली (UP) उत्तर प्रदेश अधिकारिक वेबसाइट से स्टेटस चेक कर सकते है। उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2021-22 का स्टेटस चेक लिंक निचे दिया गया है। UP Scholarship Status 2021-22 चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म दिनांक की जरूरत होगी। विधार्थी Scholarship Form में Correction भी कर सकते है। अभी तक यूपी स्कालरशिप डिपार्टमेंट ने छात्रवृत्ति 2021-22 के लिए स्टेटस जारी नही किया है। जेसे ही स्टेटस जारी होगा वैसे ही हम आपको इस पेज पर सूचित कर देंगे. और अधिक जानकरी के लिए इस पेज के साथ जुड़े रहे।

Also Read: UP Tablet Smartphone Yojana : 15 जनवरी से पहले किन किन स्टूडेंट को मिलेगा टैबलेट स्मार्टफोन आइए देखे

How to Check Uttar Pradesh Scholarship Status 2022

नोट- अभी तक उत्तर पदेश स्कालरशिप डिपार्टमेंट ने यूपी छात्रवृत्ति 2021-22 के लिए स्टेटस जारी नही किया है। जेसे ही स्टेटस जारी होगा हम आपको इस पेज के माध्यम से सूचित करे देंगे। क्रप्या हमसे जुड़े रहे टेलीग्राम चैनल JOIN करे|

योजना का नाम UP Scholarship
किस ने लांच की उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के छात्र
उद्देश्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2021
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here