SSC GD Cut Off State Wise 2022: एसएससी जीडी कट ऑफ, फटाफट यहाँ देखे

0
21

SSC GD Cut Off State Wise 2022: एसएससी जीडी कट ऑफ, फटाफट यहाँ देखे

SSC GD Cut Off State wise: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हाल ही में 25271 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है जिसकी लिखित परीक्षा हाल ही में संपन्न करा ली गई है। एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हुई थी जो कि 15 दिसंबर को समाप्त हो गई थी। एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 24 दिसंबर को एसएससी जीडी की उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई। सभी उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जीडी का अनुमानित कटऑफ आप सबके साथ इस लेख के माध्यम से सांझा किया जा रहा है सभी उम्मीदवार नीचे एसएससी जीडी का कट ऑफ देख सकते हैं।

Particulars Details
परीक्षा का नाम एसएससी जीडी
एसएससी जीडी फुल फॉर्म कर्मचारी चयन समिति सामान्य कर्तव्य
संगठन का नाम कर्मचारी चयन समिति
पद कांस्टेबल और राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी)
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
आवेदन शुल्क सामान्य: INR 100/-महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्व सैनिक: शून्य
परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
परीक्षा भाषा अंग्रेजी और हिंदी
चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) चिकित्सा परीक्षा
नौकरी करने का स्थान पूरे देश में
आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/

SSC GD Cut Off State wise

राज्यवार अपेक्षित कट-ऑफ मार्क्स 2021
बिहार 60-65
उतार प्रदेश 68-73
झारखंड 55-60
अरुणाचल प्रदेश 50-55
उड़ीसा 54-58
पश्चिम बंगाल 60-65
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह 50-55
कर्नाटक 62-67
केरल 48-53
छत्तीसगढ 56-61
मध्य प्रदेश 70-75
असम 54-59
मेघालय 45-50
मणिपुरी 46-51
हिमाचल प्रदेश 67-72
मिजोरम 44-49
नगालैंड 42-47
त्रिपुरा 42-46
दिल्ली 70-75+
राजस्थान 75-80
उत्तराखंड 70-75+
चंडीगढ़ 72-77+
जम्मू और कश्मीर 50-55
हरयाणा 76-80
पंजाब 65-79
तमिल नाडु 56-61
आंध्र प्रदेश 49-56
तेलंगाना 50-55
पुदुचेरी 50-54
गुजरात 64-68+
महाराष्ट्र 72+76+

ssc gd cut off: एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा फिजिकल तथा मेडिकल परीक्षा भी आयोजित कराई जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा लिखित परीक्षा हाल ही में समाप्त करा ली गई है और अब जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा और उसके बाद फिजिकल परीक्षा की तारीख घोषित की जा सकती है। एसएससी जीडी का पेपर इस बार नॉर्मल रहा है और लाखों उम्मीदवार इस बार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं इसलिए इस बार कट ऑफ ज्यादा रहने की संभावना है।

एसएससी जीडी का रिजल्ट कैसे चेक करें? (How to check SSC GD Result 2022)

एसएससी जीडी का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा।
सभी उम्मीदवार एसएससी जीडी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे नई विंडो खुल जाएंगी।
अब आपको रोल नंबर तथा सिक्योरिटी कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे रिजल्ट खुल जाएगा।
इस तरीके से सभी उम्मीदवार एसएससी जीडी के रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here