SSC GD Constable Bharti 2024 कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ एसएससी कैलेंडर के मुताबिक 25 अक्टूबर 2024 तक आवेदन किए जा सकेंगे एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा जनवरी या फिर फरवरी 2025 के बीच में होनी है।
SSC GD Constable Notification
कर्मचारी चयन आयोग जीडी कांस्टेबल की बंपर भर्ती की जाएगी एसएससी कैलेंडर के मुताबिक जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन आज 27 अगस्त 2024 को जारी हुआ है एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकेगा सभी इच्छुक अभ्यर्थी ssc.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा जनवरी से लेकर फरवरी 2025 के बीच में की जा सकती है। ऐसे में आपको बता दें कि हर साल लाखों बेरोजगार युवा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए अपना आवेदन करते हैं। पिछले एसएससी जीडी कांस्टेबल के 46617 खाली पदों पर भर्ती के लिए 46.47 लाख से अधिक युवाओं ने अपना आवेदन किया था इसमें उत्तर प्रदेश और बिहार में 15,20,063 अभ्यर्थी पंजीकृत हुये थे यूपी में 11,18,823 और बिहार में 4,01,240 अभ्यर्थी पंजीकृत थे
इन खाली पदों होगी भर्ती
इस भर्ती के जरिए BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन के हजारों खाली पदों को भरा जाएगा आवेदन शुल्क 100 रुपये होगा SC, ST, महिला उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना है चयन उम्मीदवारों को लेवल-3 वेतनमान मिलेगा – 21 हजार 700 रूपये से लेकर 69 हजार 100 रुपये तक का वेतन मिलेगा
भर्ती की जानिए जरुरी मुख्य बातें
- योग्यता- एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में लिए 10वीं पास सभी युवा अपना आवेदन कर सकेंगे।
- आयु सीमा 18 साल से लेकर 23 साल होगी और OBC को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल और SC ST वर्ग को पांच साल आयु सीमा में छूट होगी
ऐसे होगा चयन
सबसे पहले लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें पास होने वाले सभी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाएगा। PET (PST) में पास होने वालों को मेडिकल और उनके सभी दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। PET PST क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा। PET PST में केवल पास होना आवश्यक होगा।
लिखित परीक्षा का जानिए पैटर्न
पेपर एक घंटे का होगा पेपर में केवल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे लिखित परीक्षा में सामान्य बुद्धि और तर्क सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित और अंग्रेजी/हिंदी विषयों से संबंधित के बारे में प्रश्न पूछे जाएंगे चारों खंडों में से प्रत्येक से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे सभी खंड 40-40 अंकों के होंगे नेगेटिव मार्किंग होगी गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा
Physical Efficiency Test (PST)
- ऊंचाई
- पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी
- महिला उम्मीदवार – 157 सेमी
- छाती – पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी (फुलाकर – 85 सेमी.)
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
- पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी और महिला उम्मीदवारों को भी 8:30 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी
फाइनल मेरिट
PET PST में पास होने वालों की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी PET PST केवल क्वालिफाइंग होगा
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों CAPF में कांस्टेबल जीडी के खाली पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा अब हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित की जाएगी गृह मंत्रालय के इस फैसले से जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थी अपनी मातृभाषा में परीक्षा दे सकेंगे इससे उनके चयन की संभावना बढ़ जाएगी।
2023 भर्ती की लिखित परीक्षा का cutoff क्या रहा
पुरुष अभ्यर्थियों की Cutoff
यूपी (सामान्य क्षेत्र)
- सामान्य श्रेणी – 139.94183 अंक
- ईडब्ल्यूएस- 136.85110
- ओबीसी – 139.46339
- एससी – 133.14709
- एसटी – 127.91450
बिहार (सामान्य क्षेत्र) पुरुष अभ्यर्थियों का कटऑफ
- सामान्य श्रेणी – 125.71511 अंक
- ईडब्ल्यूएस- 136.85110
- ओबीसी – 120.60702
- एससी – 105.97502
- एसटी – 121.01563
मध्य प्रदेश (सामान्य क्षेत्र) पुरुष अभ्यर्थी
- सामान्य श्रेणी – 133.04288 अंक
- ईडब्ल्यूएस- 126.49138
- ओबीसी – 135.33562
- एससी – 125.62813
- एसटी – 109.08745
दिल्ली (सामान्य क्षेत्र) पुरुष अभ्यर्थी
- सामान्य श्रेणी – 125.41291 अंक
- ईडब्ल्यूएस- 106.20880
- ओबीसी – 118.88836
- एससी – 124.26821
- एसटी – 106.51997
राजस्थान (सामान्य क्षेत्र) पुरुष अभ्यर्थी
- सामान्य श्रेणी – 138.93930 अंक
- ईडब्ल्यूएस- 132.84806
- ओबीसी – 138.80852
- एससी – 128.90681
- एसटी – 132.39192
छत्तीसगढ़ (सामान्य क्षेत्र) पुरुष अभ्यर्थी
- सामान्य श्रेणी- 96.00187 अंक
- ईडब्ल्यूएस- 46.26173
- ओबीसी – 117.19302
- एससी – 90.33802
- एसटी – 83.78741
झारखंड (सामान्य क्षेत्र) पुरुष अभ्यर्थी
- सामान्य श्रेणी- 102.24268 अंक
- ईडब्ल्यूएस- 82.45960
- ओबीसी – 109.01314
- एससी – 80.44914
- एसटी – 87.98813