School College Holiday 2022: दिसंबर महीने में बच्चो की हो गयी मौज, मिल गयी 10 दिन से ज्यादा की छुट्टियां यहाँ से देखें तुरंत।

स्कूल कॉलेज की छुट्टी: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि साल 2022 में लगभग 20 दिन ही बचे हैं और इन तीन हफ्तों के बाद साल 2023 यानी नया साल शुरू हो जाएगा और नए साल से पहले स्कूल कॉलेज की छुट्टियां भी देखने को मिलेंगी जिसमें छात्र-छात्राएं होंगे. शिक्षण संस्थानों और स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टियां। इस समय देश के कई विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं और इन अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद लगभग दो दिन का अवकाश हो सकता है और दिसम्बर माह में अभी भी लगभग तीन रविवार अवकाश शेष हैं, अत: स्कूल कॉलेज की छुट्टी, साल 2022 के बचे हुए काम के घंटे- छुट्टी के कारण दिनों की संख्या कम होगी.

हमारे देश के गैर-सरकारी और सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को दिसंबर के महीने में अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद दो दिन की छुट्टी मिल सकेगी और अब रविवार की तीन छुट्टियां बाकी हैं और क्रिसमस के दिन छात्रों को छुट्टी मिलेगी। कम से कम 5 से 7 दिन की छुट्टी। छुट्टियाँ देखने को मिलेगी। नए साल की पूर्व संध्या या समाप्ति वर्ष यानी 31 दिसंबर 2022 को स्कूल कॉलेज की छुट्टी में शनिवार की छुट्टी है और नए साल का दिन रविवार है, इसीलिए इस साल नए साल पर एक दिन की आधिकारिक छुट्टी देखने को मिलेगी।

स्कूल कॉलेज की छुट्टी

1 लेख विवरण स्कूल कॉलेज हॉलिडे
2 विद्यालय शासकीय एवं अशासकीय
3 विद्यार्थी नियमित एवं स्वाध्याय छात्र-छात्राएं
4 माह दिसंबर 2022
5 कुल स्कूल कॉलेज होलीडे लगभग 11 हॉलीडे
6 प्रकार राज्य स्तरीय एवं केंद्र स्तरीय हॉलिडे
7 शासकीय अवकाश 11, 18 एवं 25 दिसंबर

 

स्कूल कॉलेज होलीडे के लिए स्पेशल एक्टिविटी

  • पिकनिक
  • पैशन फॉलो
  • होम स्टडी
  • आउटडोर गेम
  • डांसिंग
  • सिंगिंग
  • ड्राइंग
  • पेंटिंग
  • स्केचिंग
  • स्किल डेवलपमेंट कोर्स आदि !

स्कूल कॉलेज हॉलिडे डिटेल

School College Holiday : हमारे भारत देश में विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय शैक्षिक संस्थानों, विद्यालयों एवं कॉलेजों आदि में अर्धवार्षिक, टर्मिनल एग्जाम, सेमेस्टर एग्जाम आदि का आयोजन किया जा रहा है और इन सभी परीक्षणों के पश्चात इस विद्यार्थियों को न्यूनतम दो दिवसीय स्कूल-कॉलेज हॉलीडे देखने को मिलेंगे तथा वर्ष 2022 के लगभग 20 दिन ही शेष बचे हैं और इन शेष दिनों में हमें लगभग 10 से 15 दिनों तक वर्किंग डेज देखने को मिलेंगे और इस माह में हमें तीन रविवार का शासकीय अवकाश तथा क्रिसमस डे पर लगभग एक सप्ताह के लिए स्कूल कॉलेज हॉलिडे रहेंगे | आपको बता दें कि नववर्ष की पूर्वसंध्या (एंड ईयर) पर हाफ डे या स्कूल कॉलेज होलीडे मिल सकते हैं तथा इस बार नववर्ष रविवार को है इसीलिए संपूर्ण भारत में नव वर्ष के उपलक्ष पर शासकीय अवकाश रहेगा जिसमें आप ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं |

स्कूल कॉलेज होलीडे लिस्ट

हमारे देश में संचालित शासकीय एवं अशासकीय स्कूल एवं कॉलेजों में राज्य एवं केंद्र स्तर पर अवकाश देखने को मिलते हैं और वर्ष दिसंबर 2022 में हमें तीन शासकीय अवकाश रविवार के रूप में और एक क्रिसमस डे के रूप में औकात देखने को मिलेगा तथा शेष स्कूल कॉलेज होलीडे की लिस्ट नीचे दी गई तालिका में उपलब्ध है जो कि राज्य अनुसार बनाई गई है !

1 सभी स्कूलों में सामूहिक अवकाश 11 दिसंबर 2022, रविवार
2 मेघालय में ‘Pa-Togan-Nengminza-Sangma’ 12 दिसंबर 2022, सोमवार
3 गुरु घासीदास जयंती की पुण्यतिथि 18 दिसंबर 2022, रविवार
4 गोवा मुक्ति दिवस 19 दिसंबर 2022, सोमवार
5 क्रिसमस की पूर्व संध्या 24 दिसंबर 2022, शनिवार
6 क्रिसमस डे 25 दिसंबर 2022, रविवार
7 शहीद उधम सिंह जयंती 26 दिसंबर 2022, सोमवार
8 यू कियांग नंगवाह (मेघालय) 30 दिसंबर 2022, शुक्रवार
9 नववर्ष की पूर्वसंध्या (एंड ईयर) 31 दिसंबर 2022, शनिवार

 

स्कूल कॉलेज होलीडे में क्या करें?

स्कूल कॉलेज होलीडे के दौरान विद्यार्थियों को सर्वप्रथम एक निर्धारित समय सारणी बनाने की आवश्यकता है ताकि आप एक निर्धारित समय में अपनी छुट्टियों को इंजॉय कर सके तथा आपको स्कूल कॉलेज होलीडे के दौरान अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और आप इन छुट्टियों के दौरान कोई अपने पसंदीदा आउटडोर गेम खेल सकते हैं तथा कहीं स्किल डेवलपमेंट कोर्स कर अपने अंदर किसी नई स्केल को डेवलप कर सकते हैं जो कि भविष्य में आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है और इन स्कूल कॉलेज हॉलिडे के दौरान आप किसी भी टूरिस्ट प्लेस पर अपने परिवार या दोस्त बंधुओं के साथ घूमने भी जा सकते हैं |

स्कूल कॉलेज होलीडे कब प्रारंभ होंगे ?

इस दिसंबर माह में स्कूल कॉलेज होलीडे आपकी परीक्षाओं के पश्चात प्रारंभ हो सकते हैं तथा क्रिसमस डे पर भी आपको लगभग 5 दिनों के स्कूल कॉलेज होलीडे देखने को मिलेंगे |

स्कूल कॉलेज हॉलिडे की तिथियां क्या-क्या है ?

स्कूल कॉलेज हॉलिडे के अनुसार इस दिसंबर माह में 11 दिसंबर 2022 रविवार ; 18 दिसंबर 2022 रविवार ; 25 दिसंबर 2022 रविवार के शासकीय अवकाश रहेंगे तथा हमें राज अनुसार स्कूल कॉलेज होलीडे भी देखने को मिल सकते हैं |

स्कूल कॉलेज होलीडे में क्या करें ?

स्कूल कॉलेज होलीडे के दौरान हमारे विद्यार्थियों को मस्ती करने के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट, आउटडोर गेम, पसंदीदा हॉबी, पिकनिक, स्टडी आदि के लिए समय सारणी बनानी चाहिए और इस पर अमल करने की भी आवश्यकता है |