Online में होंगी स्कूल परीक्षाएं, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश
जिले के स्कूलों में स्थानीय परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। यह निर्देश सरकारी और निजी सभी प्रकार के स्कूलों में लागू होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। केवल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा नियमानुसार ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
कोरोना संक्रमण के चलते इस साल भी अभिभावक व छात्र ऑनलाइन मोड पर परीक्षा देने की मांग कर रहे थे क्योंकि ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन मोड में हुई थी. स्कूल शिक्षा विभाग ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के बाद स्थानीय स्तर की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के सभी प्रधानाध्यापकों और प्रधानाध्यापकों को सरकार के निर्देशानुसार ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं कराने को कहा है.
ये भी पढ़े :-
- E Shram Card: इन श्रमिकों के खाते में 1000 का पेमेंट आज आया, जल्दी अभी चेक करे
- Up board Exam Date 2021-22 – यूपी बोर्ड परीक्षा तारीख को लेकर जारी नोटिस, देखे लेटेस्ट अपडेट
- E-Sharm Payment 2022 : क्या आपके पास आया है ये SMS, फटाफट कर लें चेक, मिलने वाले हैं पैसे
- CBSE Term 2 Exam 2022 : 26 अप्रैल से शुरू होगी सीबीएसई टर्म- 2 परीक्षा, बोर्ड ने जारी किया नोटिस
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 433 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, 1153 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 4 संक्रमितों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 603 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 4803 पर आ गई है. वहीं, राज्य में पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 1.37 फीसदी है.
सबसे पहले सभी लेटेस्ट अपडेट रहने के लिए इन ग्रुपों को अभी जॉइन करें.
Telegram Group | Join Now |
Telegram Channel | Join & Follow |
Whatsapp Group | Join Now |