MP board Exam 2022: रद्द होंगी परीक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा? जानें क्या है बोर्ड का प्लान: मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं को रद्द करने को लेकर कोई एलान नहीं किया गया और ना ही कोई नोटिस जारी की गई है. लेकिन बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को प्री-बोर्ड और अर्धवार्षिक परीक्षाओं के नंबर पोर्टल पर जरूर अपलोड करने को कह दिया गया है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि अगर कोरोना से स्थितियां भयावह होती हैं, तो परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाएगा और छात्रों को प्री-बोर्ड और अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर पास किया जाएगा.
वहीं, बोर्ड की तरफ से बीते दिनों 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर दिया गया था. इस संबंध में बोर्ड ने नोटिस भी जारी कर दिया है. इसके मुताबिक अब एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक चलेंगी. जबकि नवंबर माह के शुरुआत में जो टाइम टेबल जारी किया गया था. उसमें 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होनी थीं. नई डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे के बजाय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएंगी.
MPBSE 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) के 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह खबर काम की है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बोर्ड ने ऑप्शनल रिजल्ट तैयार करना शुरू कर दिया है. MP बोर्ड की सभी स्कूलों से कक्षा 9वीं व 10वीं की तिमाही, छमाही और प्री-बोर्ड परीक्षा के नतीजों को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं.
स्कूलों से ये डेटा भी मांगा
मंडल ने स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश जारी करते हुए 9वीं से 12वीं कक्षा की सभी परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जनवरी तक अपलोड करने के लिए कहा है. इसमें 11वीं कक्षा के उन स्टूडेंट्स का डेटा अपलोड करने के लिए भी कहा गया है जो स्कूल छोड़कर चले गए हैं. नए एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की भी अलग लिस्ट बनाने के लिए कहा गया है. डेटा अपलोड करने से रिलेटेड जानकारी अभ्यर्थियों को एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर मिल जाएगी.
कब तक जारी होंगे एडमिट कार्ड
फरवरी में शुरू होने वाले एग्जाम को देखते हुए लगता है कि बोर्ड अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जनवरी के दूसरे सप्ताह में ही जारी कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थी MP बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट और डिटेल चेक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थियों को स्कूल से भी जानकारी मिल जाएगी.